फतेहपुर में नकली नोटों की खेप पकड़ी गई, लेकिन 40 लाख के साथ एक अपराधी गायब

यूपी :  फतेहपुर में नकली नोट के खेप आने के सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर तीन अपराधी को नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया है.नकली नोट के मामले में एक अपराधी 40 लाख के जाली करंसी के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही किया है.

Advertisement

 

Ads

जिले के खागा कोतवाली पुलिस और मझिलगांव पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग नकली नोट की खेप लेकर जिले में खापाने के लिए आये है.मझिलगांव तिराहा बुधवन के पास खड़े है।मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर तीन लोगों को रोककर तलाश लिया तो 6 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए.

 

क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि नकली नोटों के साथ नौशाद उर्फ चुन्नू 35 वर्ष,आवेश आलम 24 वर्ष और दानिश 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है.इन लोगों के पास से 6 हजार रुपए के नकली नोट और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है वहीं इनका एक साथ परवेज सिद्दीकी 32 वर्ष फरार हो गए हैं जिसकी तलाश किया जा रहा है।यह लोग नकली नोट कहा से लेकर आये थे पूछताछ किया जा रहा है.

 

जानकारी के अनुसार कि बताया जा रहा है कि फरार सरगना करीब 40 लाख रुपए की खेप लेकर आया था लेकिन पुलिस रेड की भनक लगते ही 40 लाख रुपए के नकली नोटों को लेकर फरार है.फरार मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप सिंह के आदेश पर SOG सहित कई टीमें लगाई गई हैं.

Advertisements