कहावत है कि पन्ना की धरती कब रंक से राजा बना दे और कब एक दिन में किसी को लखपति-करोड़पति बना दे, इसका कोई भरोसा नहीं….ऐसा हकीकत हाल ही में पन्ना में फिर देखने को मिली, जहां किस्मत ने एक साधारण मजदूर माधव आदिवासी की जिंदगी बदल दी है.
पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने पहली ही बार खदान खोदी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पहले ही दिन उसकी किस्मत चमक उठी. इस मजदूर ने ही अपनी किस्मत आजमाते हुए खदान लगाई थी और उसी दिन उसे 11 कैरेट 95 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा मिल गया. हीरे का अनुमानित मूल्य 40 लाख रुपए आंका जा रहा है.
दरअसल, मज़दूर माधव कृष्णा कल्याणपुर पट्टी स्थित एक उथली खदान में काम कर रहा था, जहां उसे हाल ही में 11.95 कैरेट का यह कीमती पत्थर मिला.
पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी रवि पटेल ने बताया, “यह हीरा बेहद साफ और कीमती है. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा है.”
मजदूर ने नियमानुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में यह कीमती पत्थर जमा करा दिया है. हीरे की जल्द ही नीलामी की जाएगी और 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर प्राप्त राशि मजदूर को दे दी जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना ज़िले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार होने का अनुमान है.