सूरजपुर: जिले को झकझोर कर देने वाले सोनगरा झांपी नाला हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर (भा.पु.से.) ने आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को ₹5,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है. ज्ञात हो कि यह मामला 1 मई 2024 को सामने आया था, जब थाना भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत सोनगरा झांपी नाला में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया था. जांच में उसकी पहचान दिगम्बर पैकरा (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम कटिंदा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा के रूप में हुई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था. उसी दिन भटगांव थाना में अपराध क्रमांक 65/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि मामले को एक वर्ष से अधिक बीत चुका है, लेकिन हत्यारा अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिससे क्षेत्र में लोगों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास आरोपी की पहचान, ठिकाना या गतिविधियों से संबंधित कोई भी विश्वसनीय जानकारी हो, तो वह पुलिस को तत्काल सूचित करें. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे ₹5,000 की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. सूचना देने के लिए आप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सूरजपुर मो. 07775-266265, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भटगांव: मो. 94792-73689, पुलिस कंट्रोल रूम, सूरजपुर मो. 07775-266501 या थाना प्रभारी, भटगांव मो. 94791-93922 पर संपर्क कर सकते हैं.
आइए, न्याय की ओर कदम बढ़ाएं
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सत्य और न्याय की लड़ाई में सहयोग करें. यह न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी होगा. हर जागरूक नागरिक की भागीदारी अपराध के खिलाफ जंग में एक अहम हथियार बन सकती है.