वॉकी-टॉकी से आपस में बात करते थे सटोरिए, पुलिस के आते ही मैसेज देकर हो जाते थे फरार

सटोरिए पुलिस से बचने के लिए हाई टेक तरीके से वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे। पुलिस की खबर लगते ही सटोरिए फरार हो जाते थे। गोरखपुर के काछी मोहल्ला आजाद चौक में एक बड़ा ही हाई टेक सट्टे का फड़ चल रहा था। सोमवार रात पुलिस ने बड़े ही प्लानिंग से वहां छापामारी की।

Advertisement

मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो वाकी टाकी, तीस हजार रुपये नकद और दो मोबाइल समेत लाखों की लिखापढ़ी के दस्तावेज जब्त किए। गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि काछी मोहल्ला निवासी सरफराज कुरैशी उर्फ बबलू सरफराज और अज्जू कुरैशी उर्फ अजय द्वारा सट्टे का धंधा संचालित किया जाता था।

Ads

कमर में मिला वॉकी-टॉकी

दोनों ने कई लोगों को काम पर रखा था, जिन्हें दिहाड़ी दी जाती। उन्हे वॉकी-टॉकी दिया गया था जिस कारण पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही थी। छापामारी में अज्जू कुरैशी समेत बल्दीकोरी की दफाई निवासी प्रदीप कोरी व जगदम्बा कॉलोनी महाराजपुर निवासी मगन कोरी को पकड़ा। उनकी कमर में वॉकी-टॉकी फंसा था।

तीनों के पास से 30 हजार रुपये व सट्टा पट्टी जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए अज्जू पर जुआ, सट्टा, आबकारी, मारपीट आदि के 11 मामले पहले से दर्ज हैं।

इधर… उधारी नहीं मिली तो कट्टे के बट से हमला

मिनौलीगंज क्षेत्र में उधारी नहीं मिलने से नाराज बदमाश ने युवक पर कट्टे के बट से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोहलपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सोमवार रात आरोपित को दबोच लिया। उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। आरोपित पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि मिलौनीगंज निवासी मोहम्मद रिजवान अंसारी (26) का घोड़ानक्कास कोतवाली निवासी अजय सोनकर उर्फ अज्जू से रुपयों का लेनदेन है। 30 जून को अजय उसके पास पहुंचा व रुपये मांगते हुए कट्टे की बट से वार कर दिया। सोमवार रात पुलिस ने उसे अमन नगर के पास से दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया।

रिश्तेदारी में गए परिवार के घर हुई चोरी

रिश्तेदारी में गए परिवार के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। लार्डगंज थुलिस ने बताया कि आगा चौक निवासी विजय कुमार सेन पांच जुलाई को घर में ताला लगाकर सपरिवार गोटेगांव मामा के घर गए थे।

तभी चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर व आठ हजार रुपये चोरी कर लिए। रविवार को उनके यहां किराए से रहने वाली सुनीता यादव ने दरवाजा टूटा देखा तो इसकी जानकारी विजय को दी।

Advertisements