चिल्लर के लिए खून! पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को चाकुओं से गोदा, CCTV में कैद वारदात

 

Advertisement1

जबलपुर : दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बदमाशों ने चिल्लर नहीं देने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ होने के बावजूद घायल कर्मचारी ने एक हमलावर को पकड़ लिया.इसी दौरान मौके पर भीड़ जुट गई, इस दौरान दो अन्य आरोपी बाइक से फरार हो गए. घायल कर्मी का इलाज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

 

घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी करण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.दही पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन युवक बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे.करण श्रीवास ने कर्मचारी धन सिंह से ₹500 की चिल्लर मांगी.मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए उसने साथी पवन और पीयूष को बुला लिया.तीनों ने मिलकर धन सिंह पर हमला कर दिया साथ में मौजूद कर्मचारी सदानंद त्रिवेदी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। चाकुओं से घायल होने के बावजूद धन सिंह ने करण को पकड़े रखा और जाने नहीं दिया.

 

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने करण श्रीवास की जमकर धुनाई की और गोहलपुर थाना पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया.धन सिंह की कमर और पैर में गहरी चोटें आई हैं. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे के मुताबिक, आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया गया है.फरार आरोपियों की तलाश जारी है। तीनों आरोपी शिवनगर इलाके के रहने वाले हैं.

Advertisements
Advertisement