भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्यवाही: सरपंच अनु सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 

Advertisement

Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज ACB भीलवाड़ा प्रथम टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जहाजपुर क्षेत्र की ईटुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच अनु सिंह मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

 

जानकारी के अनुसार सरपंच अनु सिंह मीणा अपने एक साथी के साथ मिलकर 24 हजार की रिश्वत ले रहा था, तभी ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि यह रिश्वत किसी विकास कार्य से जुड़ी फाइल पास करवाने की एवज में मांगी गई थी. ACB ने शिकायत मिलने के बाद मामले की पूरी योजना बनाकर सरपंच को पकड़ने की कार्रवाई की. फिलहाल ACB की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं.

एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार में लिप्त जनप्रतिनिधियों के लिए एक बड़ा संदेश मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement