खरगोन में 5 बोरी खाद के लिए किसान कर रहे रतजगा, टोकन मिलने के बाद भी तीन दिन का इंतजार

खरगोन जिले में खाद के लिए किसानों की मशक्कत जारी है। महज 3 से 5 बोरी सरकारी दर पर खाद खरीदी के लिए किसान रतजगा कर रहे है, इसके बाद भी उन्हें केवल टोकन मिल रहा है। टोकन के बाद खाद लेने के लिए दो से तीन दिन का इंतजार बना हुआ है।

Advertisement

शहर के उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर की गई खाद बिक्री व्यवस्था के दौरान बुधवार को उस वक्त हंगामें की स्थिति बनी, जब कोई एक दिन पहले तो कोई आधी रात से कतार में लगा था।

बिक्री काउंटर खुलने पर कर्मचारियों ने यूरिया के बजाय अन्य खाद उपलब्ध होने की सूचना दी। इस पर किसान भड़क गए और बिक्री केंद्र से करीब 1 किमी दूर बिस्टान नाका नारेबाजी करते पहुंचे।

यहां चितौड़गढ़-भुसावल हाइवे पर चक्काजाम प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाइवे पर चल रहे प्रदर्शन के चलते मार्ग के दोनों ओर सेकड़ो वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस और कृषि अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी लेकिन किसान यूरिया देने की मांग पर अड़े रहे।

Advertisements