महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शराब पार्टी:छतरपुर में देर रात टेक्नीशियन दोस्तों के साथ ऑफिस में मिला; छात्रों ने बना लिया वीडियो

छतरपुर में महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शराब पार्टी हुई। टेक्नीशियन डिपार्टमेंट का कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ मंगलवार देर रात ऑफिस में नजर आया। टेबल पर शराब की बोतलें, गिलास और खाने का सामान रखा हुआ था। छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया, जो आज सामने आया है।

Advertisement

वीडियो में कर्मचारी आकाश जैन कुछ लोगों के साथ नजर आ रहा है। जिन छात्रों ने वीडियो बनाया, उनका कहना है कि यह शराब पार्टी रात करीब 1 बजे टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के ऑफिस में चल रही थी। यहां 18 हजार छात्रों के दस्तावेज रखे हुए हैं।

Ads

‘छात्रों से गाली-गलौज करता है आकाश जैन’

वीडियो में एक व्यक्ति खुद को बसारी गांव का निवासी बता रहा है। ऑफिस के बाहर एक कार भी खड़ी मिली, जिसका नंबर MP 07 CH 9646 बताया जा रहा है। कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष अविनाश उर्फ विक्की शर्मा ने कहा, आकाश जैन लगातार छात्रों के साथ गाली-गलौज करता है। इससे पहले भी उसके शराब पीने के वीडियो सामने आ चुके हैं। अब हम कुलसचिव और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

प्रबंधन बोला- मामले की जांच करा रहे

कुलसचिव यशवंत पटेल ने कहा कि मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही उचित कदम उठाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है, जिसमें भ्रामक खबरें न फैलाने और जांच तक इंतजार करने की अपील की गई है।

आकाश जैन से संपर्क किया गया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया।

5 सदस्यीय टीम करेगी जांच

मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 5 सदस्यों की टीम बनाई है, जिसमें डॉक्टर ओपी अर्जरिया, डॉक्टर कल्पना वैश्य, डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल, डॉक्टर हर्षित ताम्रकार और डॉक्टर मिथिलेश सेन शामिल हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि इस संबंध में थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements