बिहार के लड़के ने रूस की लड़की से शादी रचाई. दोनों की धूमधाम से शादी हुई. इस शादी में बड़ी संख्या में मेहमानों ने शिरकत की. नबावगंज के मुखिया के बेटे ने एक वैश्विक प्रेम कहानी को शादी तक पहुंचाया. नवाबगंज के मुखिया कामता प्रसाद सिंह के बेट डॉक्टर अनुभव शाश्वत की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई.दरअसल, अनुभव पांच साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस गए थे.
रूम में उनकी मुलाकात रूस की रहने वाली अनास्तासिया से हुई. पहले इन दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अनास्तासिया ने अपनी शादी से पहले ही भारत को देखने की इच्छा जताई और राजधानी दिल्ली पहुंची. बताया जा रहा है भारतीय लोगों से मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई. अनास्तासिया को भारत के लोगों का व्यवहार और यहां की संस्कृति बहुत पसंद आई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई शादी
इसके बाद उन्होंने अनुभव को शादी के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह भारत में ही शादी करना चाहती हैं. डॉक्टर अनुभव ने बताया कि जब उन्होंने शादी करने की इच्छा जताई तो उन्होंने भी हां कर दी. अब दोनों की यह अनोखी शादी बीती रात कटिहार के दुर्गास्थान मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई. शादी में परिजन भी मौजूद रहे. इस शादी को लेकर नवाबगंज मुखिया के निजी आवास पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
दुल्हे के परिवार वालों ने क्या कहा?
विदेशी दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शादी के बाद दूल्हा अनुभव बेहद खुश है. उनका परिवार भी विदेशी दूल्हन को पाकर काफी खुश है. डॉक्टर अनुभव की बहन ने कहा कि उनकी भाभी भारतीय संस्कृति में रंग चुकी हैं. हर किसी के पैर छूकर प्रणाम कर रही हैं. इस शादी से किसी को भी कोई एतराज नहीं है और हर कोई खुश है. दूल्हे की मां ने कहा कि वह धीरे-धीरे खाना बनाना सीख रही है. बेटा खुश है, तो सब खुश हैं.