लखीमपुर खीरी: रेडियोलाॅजिस्ट नहीं, पांच दिन से नहीं हो रहे अल्ट्रासाउंड इधर उधर भटक रहे मरीज

लखीमपुर खीरी : पलियाकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलाॅजिस्ट पद पर तैनात सीएचसी अधीक्षक डाॅ. भरत सिंह द्वारा पांच दिन पहले पद छोड़े जाने के बाद से यहां पर अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं.इसके चलते मरीजों को प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.वहीं कई ऐसे भी मरीज हैं जो रुपये न होने के चलते 80 किमी दूर जिला अस्पताल में जाकर इलाज और अल्ट्रासाउंड कराने को विवश हैं.

Advertisement

 

Ads

पलिया सीएचसी में रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. भरत सिंह की तैनाती के समय में रोजाना करीब 10-15 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता था, लेकिन रेडियोलाॅजिस्ट अधीक्षक डाॅ. भरत सिंह द्वारा पद छोड़ने के बाद बीते करीब पांच दिन से पलिया सीएचसी में मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है.

 

सीएचसी में मरीज सुबह आठ बजे ही आ जाते हैं, लेकिन चिकित्सक न होने के चलते उनको बैरंग कर दिया जाता है.ऐसे में यह मरीज जहां प्राइवेट में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराने को विवश होते हैं, वहीं कई ऐसे भी गरीब मरीज आते हैं जो रेफर कराने के बाद जिला अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड कराने जाने को विवश होते हैं। रोजाना करीब दस से अधिक मरीज आ रहे हैं, लेकिन उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है.

मरीज बोले- 700 रुपये खर्च कर बाहर करा रहे अल्ट्रासाउंड

पलिया के मोहल्ला किसान निवासी काजल सक्सेना ने बताया कि वह सोमवार को पलिया सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कराने गईं थीं, लेकिन वहां उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। बताया गया है कि अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक नहीं हैं.जिसके चलते उन्होंने बाहर करीब सात सौ रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड कराया है.

Advertisements