महाराष्ट्र के अंबरनाथ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की लिफ्ट में पिटाई कर दी गई. यह पूरी घटना पालेगांव स्थित पटेल जेनॉन हाउसिंग प्रोजेक्ट की एक लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
शंकरलाल पांडे का बेटा त्यागी पांडे 4 जुलाई की शाम 5 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था. जब वह 14वीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे जा रहा था, तो लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी. सामने कोई नहीं दिखा तो त्यागी ने दरवाजा बंद करने का बटन दबा दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी दौरान 9वीं मंजिल पर रहने वाला कैलाश थवानी लिफ्ट में घुसा और त्यागी को थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं, उसने त्यागी के हाथ पर दांतों से काटा भी. लिफ्ट में मौजूद एक महिला हाउसकीपर ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोककर त्यागी को बाहर निकाला. लेकिन कैलाश वहीं नहीं रुका, उसने लॉबी में फिर से त्यागी पर हाथ उठाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना के बाद त्यागी की मां शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया. परिवार की नाराजगी के बाद चार दिन बाद मामला दर्ज किया गया. स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं और सख्त कदम की मांग कर रहे हैं. अब देखना है कि आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है.