इटावा: मंगलवार रात इटावा के कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध तुरंतानाथ मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने नग्न होकर मंदिर परिसर में अचानक उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस घटना से मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और वे अपनी पूजा-पाठ छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. युवक की पहचान नौरंगाबाद इलाके के रहने वाले विशाल यादव के रूप में हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंदिर में हंगामा और श्रद्धालुओं में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशाल यादव ने मंदिर में घुसते ही अपने सारे कपड़े उतार दिए. इसके बाद उसने मंदिर में रखे एक त्रिशूल को उठा लिया और वहां मौजूद लोगों को धमकाने लगा. जब कुछ भक्तों ने उसका विरोध किया, तो वह और अधिक आक्रामक हो गया और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा. उसकी इस हरकत से मंदिर का शांत माहौल अचानक दहशत में बदल गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे मंदिर परिसर में अराजकता फैल गई.
पुलिस पर हमला और मुश्किल से पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची. पुलिसकर्मियों ने जब विशाल को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. उसने मंदिर में रखी कुर्सियों और स्टूलों से पुलिसकर्मियों को मारना शुरू कर दिया. इस हमले में एक सिपाही के सिर पर स्टूल लगा, हालांकि वह बाल-बाल बच गया और उसे गंभीर चोट नहीं आई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ी.
काफी मशक्कत के बाद, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर विशाल को किसी तरह काबू किया. उसे रस्सियों से बांधकर नियंत्रित किया गया, ताकि वह और नुकसान न पहुँचा सके. मौके पर मौजूद प्रदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि विशाल इस दौरान गुस्से में अपना सिर मंदिर की ग्रिल और जमीन में भी पटक रहा था, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा था.
मानसिक अस्वस्थता और पहचान
पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद, विशाल को तत्काल डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. उसकी माँ ने पुलिस को बताया कि विशाल मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पिछले तीन दिनों से उसका व्यवहार बहुत अजीब था. वह घर में रुक ही नहीं रहा था और कई बार घर से भाग भी चुका था.
जानकारी के अनुसार, विशाल पहले एक निजी स्कूल में कंप्यूटर टीचर के रूप में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस को मौके से विशाल का एक पैन कार्ड भी मिला, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई. फिलहाल, अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति की गहन जाँच कर रही है.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे मंदिर में मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था. पुलिस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है और युवक के पारिवारिक व मानसिक इतिहास से संबंधित जानकारी जुटा रही है.