Bihar: भोजपुरी सिनेमा में फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक एल्बम को लोग पसंद करते हैं. वैसे तो ढेरों सिंगर्स हैं जो फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं. उनमें खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और अरविंद अकेला कल्लू जैसे एक्टर्स हैं, जिनके चर्चे ज्यादा रहते हैं. उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती हैं. अब लोगों के मन में ऐसा सवाल अक्सर आता है कि आखिर इन एक्टर्स में कौन सबसे ज्यादा फीस लेता है, जबकि सभी की लाखों में फैन फॉलोविंग सोशल मीडिया पर है.
भोजपुरी सिनेमा में वैसे तो कई एक्टर्स हैं, लेकिन खेसारी लाल और पवन सिंह में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स हैं. लेकिन इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा फीस लेता है? साथ ही बाकी स्टार्स भी कितनी फीस लेते हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पवन सिंह
2007 में पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दीं.
पवन सिंह फिल्मों के अलावा म्यूजिक एल्बम भी कर रहे हैं और इसके जरिए वो भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह एक फिल्म के 50-60 लाख रुपये फीस लेते हैं और एक स्टेज शो के 10 से 15 लाख रुपये कमाते हैं.
खेसारी लाल यादव
2012 में खेसारी लाल ने फिल्म साजन चले ससुराल से डेब्यू किया था. इसके बाद खेसारी लाल ने कई बेहतरीन फिल्में दीं और म्यूजिक एल्बम भी उनके यूट्यूब पर ट्रेंडिंग ही रहते हैं.
खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा के दूसरे ऐसे एक्टर हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं. वहीं एक स्टेज शो का 5 से 10 लाख रुपये फीस लेते हैं.
दिनेश लाल यादव
2006 में रिलीज हुई फिल्म हमका ऐसा वैसा ना समझा से दिनेश लाल ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. निरहुआ नाम से दिनेश ने सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश लाल एक फिल्म के 30 से 35 लाख रुपये फीस लेते हैं और स्टेज शो का भी 3 से 5 लाख रुपये लेते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू
2014 में रिलीज हुई फिल्म दिल भैल दीवाना से अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. अरविंद फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक एल्बम से कमाते हैं. वहीं अगर फीस की बात करें तो वो एक फिल्म के 15 से 20 लाख रुपये लेते हैं और स्टेज शो के 1 से 2 लाख रुपये लेते हैं.
रितेश पांडे
2016 में फिल्म बलमा बिहारवाला 2 से रितेश पांडे ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. रितेश भी म्यूजिक एल्बम करते हैं और उनके गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. रितेश एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेते हैं और स्टेज शोज की भी अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.