उत्तर प्रदेश : बहराइच में नानपारा क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न व महिला हिंसा का अजीबो गरीब मामला सामने आया है.यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए पीटकर घर से निकाल दिया क्योंकि उसने शराब का पैग बनाने से मना कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति व ससुर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र के अरनवा निवासी पूनम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका विवाह दो वर्ष पहले नानपारा के कौव्वाभारी निवासी सुनील के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सुनील व ससुर शिवराज दहेज के लिए बहाने बनाकर पीटते थे.
शाम लगभग पांच बजे पति सुनील ने शराब का पैग बनाने के लिए कहा.मना करने पर गालियां दीं और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.इतने से मन नहीं भरा तो रविवार की सुबह पीटकर घर से निकाल दिया.30 हजार रुपये लिए बिना वापस न आने की बात कही.इसके बाद से वह मायके में रह रही हैं। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि सुनील व शिवराज पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.