प्रयागराज: भट्ठा मालिक की मनमानी की भेंट चढ़ गए 4 मासूम, गहरे गड्ढ़े में समा गए बच्चे… डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में 4 मासूम, भट्ठा मालिक और प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गए. प्रयागराज के मेजा में ईंट भट्ठे के पास खुदे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई. ईंट के भट्ठों के ये गड्ढे सरकारी नियमों के अनुसार नहीं खोदे गए थे. गड्ढे के अधिक गहरे होने की वजह से इसमें बारिश का पानी भर गया था.

Advertisement

इसी गड्ढे के पास खेल रहे चार बच्चे फिसल कर गड्ढों में गिर गए. वो बाहर निकल न सके और चारों की मौत हो गई. प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है. साथ ही भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई की भी बात की है. हालांकि, सवाल प्रशासन पर भी उठ रहे हैं. सवाल है कि आखिर भट्ठा मालिक की मनमानी पर नजर क्यों नहीं पड़ी. समय रहते उसे क्यों नहीं चेताया गया.

Ads

मंगलवार से लापता थे बच्चे

प्रयागराज जिले के थाना मेजा क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ईंट भट्ठे के पास गड्ढे में पानी में तैरते हुए एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों के शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कर्रवाई शुरू की. पहली नजर में यह प्रशासनिक लापरवाही का मामला लग रहा है.

सभी बच्चे मंगलवार दोपहर से लापता थे. परिजन रातभर बच्चों को खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह गांव के ही लोगों ने भट्ठे के पास बने गहरे गड्ढे में चार शवों को पानी में देखा, जिससे पूरे गांव में अफ़रा-तफ़री मच गई. मृतक बच्चों में हीरा आदिवासी के 5 साल के बेटे हुनर और 4 साल की वैष्णवी, विमल कुमार का 5 साल का बेटा कंधा और संजय आदिवासी का 4 साल का बेटा केशरी शामिल हैं.

नियमों के अनुसार हुई थी खुदाई?

कहा जा रहा है कि यह ईंट भट्ठा जगत पटेल नाम के व्यक्ति का है. इसने मिट्टी निकालने के लिए अवैध रूप से गहराई तक खुदाई की थी. इसी खुदाई से बने गड्ढे में बारिश की वजह से पानी भर गया था. खेलते-खेलते चारों बच्चे उसी गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई.

शोक में डूबे परिजन

एक ही परिवार के चार मासूमों की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस व प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि डूबने से हुई मौत में चार लाख का मुआवजा सरकार देती है जिसे पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.

Advertisements