सहारनपुर : आज राधा विहार कॉलोनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम उस समय विवाद का कारण बन गया जब कॉलोनीवासी अचानक मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.उनका आरोप था कि नगर निगम की जमीन पर भू-माफिया अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे प्रशासन और कुछ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है.
विरोध कर रहे लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर ही धरना दे दिया और जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि कॉलोनी की समस्याओं को लेकर कभी संवाद नहीं करते और अब बिना स्थानीय लोगों को भरोसे में लिए कार्य कराए जा रहे हैं.इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई.
स्थिति बिगड़ती देख नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की.अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों को जांच का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया कॉलोनीवासी इस बात पर अड़े हैं कि किसी भी हालत में नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होने देंगे.