उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ हरिदत्त नेमी का मामला एक फिर ताजा हो गया. दरअसल, कुछ दिन पहले ही हरिदत्त नेमी को उनके पद से हटा दिया गया और नए सीएमओ की नियुक्ति कर दी गई. वहीं हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद हरिदत्त नेमी सीएमओ ऑफिस पहुंच गए कुर्सी पर बैठ गए. वहीं नए सीएमओ उदयनाथ भी सीएमओ ऑफिस जा पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बगल में ही कुर्सी लगाकर बैठ गए. कानपुर जिले में दो सीएमओ की मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई.
पूर्व सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी हाईकोर्ट से स्टे मिलते ही ऑफिस पहुंच गए और CMO की कुर्सी पर बैठ गए. उदयपुर से निलंबन के बाद सरकार द्वारा भेजे गए नवीन तैनाती सीएमओ डाक्टर उदयनाथ भी कानपुर के सीएमओ ऑफिस जा पहुंचे और पुलिस को बुलाकर बगल में कुर्सी लगाकर बैठ गए. दो CMO और पुलिस की मौजूदगी बता रही है कि पूरा दिन सरकार के अधिकारियों की कसमकस में रहेगी. वहीं देखा जाए तो पूरे मामले में कानपुर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ हरि दत्त नेमी के विवाद के बाद हुई निलंबन की कार्रवाई पर नेमी ने कहा था कि वह न्याय के लिए कोर्ट जाएंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कोर्ट से स्टे मिलने का बाद संभाल पदभार
कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह विवाद के बाद निलंबित हुए सीएमओ ने कोर्ट के आदेश पर पदभार संभाला है. सुबह-सुबह कानपुर के रामादेवी स्थित सीएमओ ऑफिस पहुंचकर डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने अपनी सीट पर बैठकर काम शुरू कर दिया, जिसे देखकर स्टाफ के लोग भी आश्चर्य में पड़ गए. कुछ देर बाद जब इसकी जानकारी मौजूदा सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ को मिली तो वह भी सीएमओ कार्यालय पहुंचे. लेकिन कमरे में बैठे सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. उन्होंने तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया और मामले से अवगत कराया. इसके बाद वह सीएमओ कमरे में दाखिल हुए.
दोनों में सीट को लेकर हुई बहस
इसके बाद दोनों के बीच नियम कायदे कानून और तोड़ के आदेश को लेकर तरह-तरह की जिरह हुई. दो हरिदत्त नेमी का कहना था कि हाई कोर्ट से निलंबन पर रोक के बाद वह अपनी सीट पर फिर से चार्ज लेने आए हैं. दरअसल, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से विवाद के बाद पूर्व सीएमओ हरि दत्त नेमी को निलंबित कर दिया था. इसके बाद नेमी कोर्ट की शरण में गए थे, जहां से उन्हें निलंबन पर स्टे मिला है.
वहीं पूरे मामले में वर्तमान सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ का कहना था कि कोर्ट का आदेश लेकर सीधे जॉइन कर रहे हैं. हरिदत्त नेमी को चैनल के थ्रू प्रमुख सचिव के आदेश के बाद यहां पर ज्वाइन करने आना चाहिए था.
ऑफिस में भारी पुलिस बल तैनात
फिलहाल पूर्व सीएमओ हरिदत्त नेमी के सीएमओ ऑफिस में पहले पहुंचकर कुर्सी पर बैठ जाने के बाद डॉक्टर उदयनाथ वर्तमान तैनात सीएमओ जब कमरे में पहुंचे तो उनसे आदेश को लेकर बहस हो गई. मौके पर हालात को देखते हुए कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर दिया है.