Bihar: ट्रक लूटकांड में फरार वांछित अभियुक्त को औरंगाबाद जिले दाउदनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शर्मा निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई हैं.इसका आपराधिक इतिहास रहा हैं, इसके खिलाफ लखीसराय थाना में चार और तेतरहाट थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दरअसल, 06.09.2016 को दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया के पास से एक ट्रक लुट लिया गया था. कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन पूर्व में किया गया था. गठित एसआईटी के द्वारा पूर्व में इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा जा चुका हैं जबकि एक अन्य अभियुक्त ने पुलिस दबिश पर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी क्रम में तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम के लगातार प्रयास से उक्त कांड के अभियुक्त मनीष कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया. दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि एक ट्रक लूटकांड के वांछित अभियुक्त को नौ साल बाद गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया हैं. इसका आपराधिक इतिहास रहा हैं. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.