बरेली: नमाज़ के दौरान मस्जिद के बाहर से दो लाख की नकदी उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पूर्व कलेक्शन एजेंट निकला आरोपी

उत्तर प्रदेश: बरेली के खुर्रम गोटिया स्थित मस्जिद के बाहर नमाज़ के दौरान दो लाख से अधिक नकदी से भरे बैग की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया युवक नूरे आलम, पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम कर चुका है और उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पुरानी पहचान और पीड़ित की दिनचर्या की जानकारी का फायदा उठाया.

Advertisement

यह घटना 4 जुलाई की है, जब सैनिक कॉलोनी निवासी शहनवाज सिद्दीकी, जो एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं, कंपनी का कलेक्शन करके पैसे से भरा बैग जमा करने जा रहे थे. रास्ते में खुर्रम गोटिया मस्जिद में नमाज़ का वक्त हो गया, तो उन्होंने बैग को गेट के पास रख दिया और अंदर जाकर नमाज़ पढ़ने लगे. नमाज़ के बाद बाहर आकर देखा तो बैग गायब था. बैग में करीब ढाई लाख रुपये और एक मोबाइल फोन रखा हुआ था.

Ads

1000 से ज्यादा वाहनों का डेटा खंगालने के बाद मिला सुराग

मामले की रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज की गई थी. एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की. मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक बाइक पर दिखाई दिया. उसकी पहचान के लिए पुलिस ने करीब 1000 वाहनों का डेटा खंगाला.

पूर्व एजेंट ने की थी रेकी, चोरी में इस्तेमाल की उधार की बाइक

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नूरे आलम, ग्राम पिसवा, थाना फतेहगंज पूर्वी का निवासी है. वह पहले उसी फाइनेंस कंपनी में काम करता था और पीड़ित की दिनचर्या से भलीभांति परिचित था. वारदात से एक दिन पहले उसने इलाके की रेकी की थी और घटना वाले दिन अपने दोस्त से बाइक उधार ली. पकड़े जाने से बचने के लिए उसने बाइक की नंबर प्लेट पर टेप चिपका दी थी ताकि पहचान न हो सके.

30 हजार खर्च कर चुका था आरोपी, एक लाख नकद और मोबाइल बरामद

आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की रकम में से एक लाख रुपये, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है. उसने बताया कि बैग में कुल 1.30 लाख रुपये थे, जिनमें से 30 हजार वह पहले ही खर्च कर चुका था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या नूरे आलम पहले भी किसी आपराधिक वारदात में शामिल रहा है.

Advertisements