सीधी: नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति और सेवा शर्तों में सुधार जैसी मांगों को लेकर मंगलवार को जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाएं विथिका भवन से रैली के रूप में मार्च करती हुई कलेक्ट्रेट पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए और प्रदर्शन किया.
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इन मांगों में प्रमुख रूप से सेवाओं का स्थायीकरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन सुविधा, अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलता, मानदेय में वृद्धि, चिकित्सकीय सुविधा और सामाजिक सुरक्षा के प्रावधान शामिल हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रेषित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर भी इस तरह की मांगों पर विचार चल रहा है. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे वर्षों से न्यूनतम मानदेय में कार्य कर रही हैं, जबकि उन्हें सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रमुख भूमिका निभानी पड़ती है. बावजूद इसके उनका स्थायीकरण नहीं हो पाया है.
गौरतलब है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर संघर्ष कर रही हैं. इसी क्रम में आज सीधी जिले में भी संगठन ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाई.