गोंडा: आईजीआरएस में देवीपाटन मंडल ने रचा इतिहास, जन शिकायतों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में अव्वल

गोंडा: उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल ने जन शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जून 2025 की रिपोर्ट में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रशासनिक टीम ने 80% से अधिक शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर यह उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, देवीपाटन मंडल में डिफॉल्टर शिकायतों का प्रतिशत एक फीसदी से भी कम रहा, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह दर्शाता है कि शिकायतों के निस्तारण में न केवल तत्परता, बल्कि पारदर्शिता और ईमानदारी भी बरती गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक शिकायत का समय से और गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए. आयुक्त ने कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता ही हमारी सफलता की कुंजी है. टीमवर्क के दम पर ही हम यह मुकाम हासिल कर सके हैं.

Ads

इस सराहनीय प्रदर्शन से मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. यह उपलब्धि न केवल देवीपाटन मंडल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश के अन्य 17 मंडलों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन सकती है. उम्मीद की जा रही है कि देवीपाटन मंडल इसी रफ्तार से कार्य करते हुए आगे भी प्रदेश भर में नेतृत्व करता रहेगा.

Advertisements