धमतरी: 3 दिन की बारिश ने बढ़ाया गंगरेल बांध का जलस्तर, खेत-खलिहान भी लबालब

धमतरी: छत्तीसगढ़ में लगातार तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. अच्छी बारिश से गंगरेल बांध की स्थिति में सुधार आया है. 32 टीएमसी वाले गंगरेल बांध में अब 17 टीएमसी पानी भर चुका है. तीन दिन की लगातार बारिश से 18 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है. वहीं 400 क्यूसेक गंगरेल बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. प्रदेश के बांधों में पिछले साल से अधिक जल भराव हो गया है.

Advertisement

गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह भर से रुक रुककर हो रही बारिश का असर खेत-खलिहान, तालाब, नालों के साथ बांधों के जलस्तर पर भी नजर आ रहा है. गंगरेल के जलग्रहण क्षेत्र चारामा, भानुप्रतापपुर, कांकेर में हो रही अच्छी बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. यहां 18,177 क्यूसेक पानी प्रतिघंटा आ रहा है. गंगरेल बांध में 43.9 प्रतिशत पानी भरा हुआ है.

Ads

जिले के बांधों में पानी की स्थिति

माड़मसिल्ली इलाके में 23 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिसके कारण 556 क्यूसेक पानी की आवक इस बांध में हो रही है. सोंदूर बांध क्षेत्र में 57 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां 528 क्यूसेक पानी की आवक हुई है. जिसके कारण बांध के जलस्तर में सुधार आया है. दुधावा बांध के आसपास 52 मिमी वर्षा हुई है. यहां भी आवक 331 क्यूसेक हो रही है. वैसे गंगरेल के जलग्रहण क्षेत्र चारामा, भानुप्रतापपुर, कांकेर में हो रही अच्छी बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ रहा है.

Advertisements