रीवा: जिले में हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद आत्महत्या किए जाने की गंभीर घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा पुलिस ने जांच तेज की और एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए आरोपी पुराने नोट और सिक्कों के बदले मोटी रकम वापस देने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे.
यह गिरोह राजस्थान के खैरथल तिजारा इलाके से संचालित हो रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी जुबेर खान, यासीन मोहम्मद और शब्बीर खान निवासी ग्राम घोड़ा, थाना किशनगढ़ बास, जिला खैरथल तिजारा, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹37,000 नकद भी बरामद किए हैं.
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और पीड़ितों की पहचान की जा सके. इस कार्रवाई से रीवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और साइबर ठगी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.