साइबर फ्रॉड से पीड़ित व्यक्ति ने की खुदकुशी, रीवा पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठग गिरोह…पुराने नोट के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा

रीवा: जिले में हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद आत्महत्या किए जाने की गंभीर घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा पुलिस ने जांच तेज की और एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए आरोपी पुराने नोट और सिक्कों के बदले मोटी रकम वापस देने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे.

Advertisement

यह गिरोह राजस्थान के खैरथल तिजारा इलाके से संचालित हो रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी जुबेर खान, यासीन मोहम्मद और शब्बीर खान निवासी ग्राम घोड़ा, थाना किशनगढ़ बास, जिला खैरथल तिजारा, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹37,000 नकद भी बरामद किए हैं.

Ads

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और पीड़ितों की पहचान की जा सके. इस कार्रवाई से रीवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और साइबर ठगी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisements