बेंगलुरु में महिला के साथ गैंगरेप और वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यह घटना डोड्डनगमंगल स्थित साईं लेआउट के एक घर में हुई, जो उसके दोस्त का बताया जा रहा है. यह इलाका परप्पन अग्रहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
जबरन अंदर घुस आए आरोपी
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिकायत के मुताबिक, महिला तीन दिन पहले अपने दोस्त के घर गई थी. तभी वहां दो अज्ञात युवक जबरन अंदर घुस आए. उन्होंने पहले महिला को धमकाया कि यदि उसने पुलिस को सूचना दी, तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पैसे की मांग की
दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने महिला से पैसों की मांग की. महिला ने डर के मारे अपने दोस्त के खाते से पैसे निकालकर आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए. बाद में यह पैसा एक ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप में भेजा गया
इतना ही नहीं, महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने घर से दो मोबाइल फोन, एक फ्रिज और एक वॉशिंग मशीन भी जबरदस्ती उठा ली. उन्होंने यह कहकर सामान ले लिया कि यह किसी कर्ज को चुकाने के लिए लिया जा रहा है.
घटना के बाद महिला ने परप्पन अग्रहारा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
दक्षिण-पूर्व डीसीपी सारा फातिमा ने बताया, ‘पीड़िता ने शिकायत में गैंगरेप और जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं. हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. पीड़िता को यह लोकेशन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई थी. उसके आरोपों की पुष्टि करने के लिए सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.’
फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पीड़िता का दोस्त कहां था, उसका इस मामले से क्या संबंध है और क्या यह घटना पूर्व नियोजित थी. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.