उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना से शहर में हड़कंप मच गया. गुडंबा थाना क्षेत्र में रिंग रोड के पास स्थित अपने दफ्तर में एक रियल एस्टेट कारोबारी शाहबाज ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है. आत्महत्या से ठीक 15 मिनट पहले शाहबाज ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी परेशानियों का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने 15 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबने और एक कारोबारी पार्टनर द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया था.
पुलिस के मुताबिक, शाहबाज ने अपने दफ्तर में मौजूद गार्ड को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने बाहर भेज दिया. इस दौरान उन्होंने गार्ड की बंदूक उठाई और अपनी कनपटी से सटाकर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और गार्ड दफ्तर की ओर दौड़े, जहां शाहबाज का शव खून से लथपथ पड़ा था. सिर के चीथड़े उड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना से पहले शाहबाज ने फेसबुक लाइव पर अपनी व्यथा साझा की थी. इस लाइव में उन्होंने बताया कि वह 15 करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज में डूब चुके हैं. उन्होंने अपने एक कारोबारी पार्टनर पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया. लाइव में शाहबाज भावुक नजर आए और अपनी जिंदगी खत्म करने का जिक्र किया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इस घटना को और चर्चा में ला दिया है.
वीडियो में बयां किया दर्द
सूचना मिलते ही ADCP पूर्वी, ACP गाजीपुर, इंस्पेक्टर गुडंबा और फोरेंसिक टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने दफ्तर से साक्ष्य जुटाए, जिसमें बंदूक, गोली का खोल और अन्य सामान शामिल हैं. पुलिस ने शाहबाज के फेसबुक लाइव और उनके मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के कारणों और उनके पार्टनर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सत्यता का पता लगाया जा सके.
पुलिस कर रही जांच
ADCP पूर्वी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शाहबाज के फेसबुक लाइव और उनके कर्ज से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. पुलिस उस कारोबारी पार्टनर से भी पूछताछ की तैयारी में है, जिसका नाम शाहबाज ने लाइव में लिया था. इसके अलावा, रियल एस्टेट कारोबार में शाहबाज के लेन-देन और उनकी आर्थिक स्थिति की भी जांच की जा रही है.