श्योपुर: सीप नदी बनी काल – तेज बहाव में समाया युवक, 14 घंटे बाद मिला शव

श्योपुर : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नहाने गया युवक मानपुर सीप नदी के तेज बहाव में बह गया.गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनिट पर घटना स्थल से थोड़ा दूर पुलिया के पास उसका शव मिला है.

Advertisement

 

Ads

जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी गिर्राज खटीक पुत्र कान्हा खटीक मानपुर की सीप नदी में नहाने के लिए गया था.इसी दौरान गिर्राज पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मानपुर थाना टीआई पप्पू यादव बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक खोज में सफलता नहीं मिलने पर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

अंधेरा होने के कारण बुधवार को रुका सर्च ऑपरेशन 

एसडीआरएफ ने बोट से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अंधेरा होने के कारण करीब 8 बजे सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनिट पर गिर्राज खटीक का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मानपुर थाना प्रभारी और प्रशासनिक टीम ने सर्च ऑपरेशन की निगरानी की

थाना प्रभारी बोले नहाते समय हुई घटना 

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि मानपुर निवासी गिर्राज खटीक सीप नदी में नहाने के लिए डूब गया था नहाते समय तेज-बहाव के कारण वह पानी में डूब गया.एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु बुधवार को सफलता हाथ नहीं लगी. गुरुवार को सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सफलता हाथ लगी और गिर्राज खटीक के शव को बरामद कर लिया। मानपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शव को बरामद करने में इनकी अहम भूमिका रही 

श्योपुर जिला मुख्यालय से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम में एसडीआरएफ जवान नवदीप शर्मा, पवन नामदेव, अंकित सोलंकी, सुनील भूरिया,छविराम कुशवाह, परमल आदिवासी और रामनारायण सहित मानपुर थाना पुलिस की अहम भूमिका रही.जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर शव को बरामद कर सफलता हासिल की.

 

Advertisements