राजस्थान: रायपुर पुलिया के पास ट्रेलर आपस में टकराए, एक चालक गंभीर घायल…गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

राजस्थान: आज सुबह करीब 7:35 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-162 (NH-162) पर रायपुर पुलिया के पास एक ट्रेलर दुर्घटना हो गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेलर के सामने अचानक गाय आ गई, जिस कारण ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़ा. इसी दौरान पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर ने नियंत्रण खोकर आगे वाले ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पाली से ब्यावर की ओर जा रहा ट्रेलर (नं. N.L. 01 AH 3382) अचानक एक अज्ञात ट्रेलर से जा टकराया. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखा सामान भी केबिन के भीतर आ गया. ट्रेलर चालक के केबिन में फंसने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.

Ads

इस हादसे में ट्रेलर चालक खुशीराम पुत्र ब्रह्म प्रकाश (उम्र 23 वर्ष), निवासी धानवा, जिला अजमेर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल चालक को रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर के AKH अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वहीं पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सड़क के किनारे करवा कर यातायात को सुचारू कर दिया गया है. हादसे के चलते कुछ समय के लिए मार्ग बाधित रहा, लेकिन अब यातायात सामान्य है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements