अगर आपको रील बनाने का शौक हैं तो आपके पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है. भारत सरकार अब उन यूजर्स को पैसे देगी तो अपनी गांव स्वच्छता की रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे. देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और जल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह अनोखी पहल शुरू की है. सरकार ने लोगों ने आग्रह किया है कि वे अपनी गांव की स्वच्छता और जल संरक्षण के बारे में रील के जरिए लोगों को बताएं.
ऐसी रील बनाने वाले यूजर्स को सरकार पांच हजार रुपये देगी. रील में आपको केवल अपने गांव की स्वच्छता, जल स्रोतों, वर्षा जल संचयन, शौचालय व्यवस्था या अन्य किसी भी सकारात्मक बदलाव की कहानी को विजुअल्स के जरिए अपने शब्दों में बयां करना है. जिन यूजर्स रील अच्छी लगेगी उन्हें नकद राशि पुरस्कार के लिए चुना जाएगा. प्रतिभागियों को स्वच्छता और जल जीवन मिशन से जुड़ी 90 से 150 सेकेंड रील बनाकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
MyGov Hindi के ट्विटर हैंडल पोस्ट पर लिखा कि, ‘आपका गांव कितना स्वच्छ और सुजल है? तो चलिए, मोबाइल उठाइए, दिल से रील बनाइए और देश को दिखाईए! जीतिए 5,000 रुपए तक की नकद राशि!’ इस ट्वीट में रील बनाने के लिए अप्लाई करने का लिंक भी दिया हुआ है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है. हर महीने, टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ रीलों को विजेता के रूप में चुना जाएगा.
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
किसी एक थीम पर बनानी होगी रील:
1. स्वच्छ सुजल गांव: विकसित भारत की ओर
2. स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की
3. स्वस्थ भारत: सुजल भारत
रील में यूजर्स को दिखाना है कि किस तरह मिशन ने ग्रामीण स्थानीय समुदाय/ व्यक्तियों के जीवन को आसान बना दिया है. इसका उनकी अर्थव्यवस्था, आजीविका और अन्य संबद्ध सेवाओं पर क्या असर पड़ा है. इसके अलावा ग्रामीण नागरिकों और पर्यावरण, कृषि, आदि के स्वास्थ्य पर इसका असर बताना है. रील में स्वच्छ भारत मिशन (SBM) और जल जीवन मिशन (JJM) के तहत गांवों का व्यापक रूप से परिवर्तन के बारे में भी बताना है. रील में वाटर (पानी), सेनिटाइजेशन (स्वच्छता) और हाइज़ीन (साफ़-सफ़ाई) (WASH) क्षेत्र में की गई पहलों को उजागर करना है.
यूजर्स अपनी रील में इन प्वॉइंट्स को कवर कर सकते हैं:
SBMG कॉम्पोनेन्ट:
1. जल और स्वच्छता से संबंधित व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता
2. सामुदायिक स्वच्छता की पहल
3. अपने आस-पास स्वच्छता से संबंधित पहलुओं को कैप्चर करना।
4. उचित स्वच्छता/ टॉयलेट का महत्व
5. शौचालय की सुविधा तक पहुंच में आने वाली चुनौतियों को हल करना।
6. स्कूलों और समुदायों में मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता को बढ़ावा देना
7. परिसर में साफ़-सफ़ाई दिखना
8. ग्रे-वाटर प्रबंधन पहल
JJM कॉम्पोनेन्ट:
9. घर पर नल का साफ जल मिलने से जीवन जीने में आसानी
10. दैनिक जीवन में JJM का प्रभाव
11. जल बचाने वाली तकनीकें
12. साफ, सुरक्षित और स्वास्थ्य जल के सेवन का महत्व
13. वर्षा जल संचयन के तरीके
14. जल संसाधनों का कुशल उपयोग
15. जल को शुद्ध करने की अभिनव तकनीकें
16. जल की स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से जुड़े सामाजिक और सांस्कृतिक मानदंडों को संबोधित करना
17. ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में WASH प्रथाओं को बढ़ावा देना
याद रखें रील को वीडियो MP4, AVI या MOV फ़ॉर्मेट में सब्मिट करना है. वीडियो का न्यूनतम रिज़ॉल्यूशन 720p होना चाहिए. हर वीडियो 90 सेकंड से 150 सेकंड तक का हो सकता है. वीडियो हिंदी या अंग्रेज़ी में हो सकते हैं. अगर वीडियो क्षेत्रीय भाषा में है, तो उसमें सबटाइटल भी जोड़ने होंगे.