माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, SDM कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान: माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा पर नगरपालिका के निलंबित कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट और लूट की घटना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. सिरोही जिले के समस्त पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर माउंट आबू SDM कार्यालय का घेराव कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुए हमले के प्रति आक्रोश जताया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व IFWJ राजस्थान के प्रदेश सचिव एवं जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करणोत ने किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम SDM डॉ. अनुप्रिया को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

इस आंदोलन में पत्रकारों के साथ-साथ श्री राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज, स्ट्रीट वेंडर संघ, मोटरसाइकिल रेंटल एसोसिएशन और कांग्रेस पार्टी जैसे कई संगठनों ने भी भाग लिया. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी ने SDM कार्यालय को प्रदर्शन स्थल में बदल दिया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जिला प्रवक्ता हेमंत अग्रवाल के अनुसार, इस विरोध में संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत, जिला उपाध्यक्ष नाथूसिंह बालिया, माउंट आबू ब्लॉक अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद लालवानी, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लेहरचंद पुरोहित, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष जैसाराम माली सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और पत्रकार साथी उपस्थित रहे.

प्रमुख उपस्थित लोगों में सुनील आचार्य, अनिल एरन, प्रशांत क्षोत्रिय, अकरम मेहर, मनोज चौरसिया, मगन प्रजापत, आबिद खान, प्रवीण पुरोहित, विक्रम रावल, किशन वासवानी, बीके सुशील, यूसुफ हुसैन, राहुल रावल, मुकेशपाल सिंह राव, आरिफ पठान, तरुण मीणा, विकास पटेल, शौकीन खोखर, मांगीलाल भारजा, योगेश टांक, अनिल चतुर्वेदी, दर्शन शर्मा, अनिल जैन, नितिन जैन, महावीर सिंह भटाना, नासिर भाटी, पहाड़सिंह देवड़ा, रमेश माली, कुंदन मल राठी और जगदीश कुमार भी शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement