Bihar: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल यह घटना उस वक्त घटित हुई जब युवक एक ट्रेलर के बगल से गुजर रहा था, तभी ट्रेलर अचानक क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा और दबने से युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
घटना औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के एनएच- 19 पर देव हॉस्पिटल के समीप की हैं. इस घटना में ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया. टेलर पर सरिया लदा हुआ था. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के बनियां पंचायत के तिवारी बिगहा निवासी अधिवक्ता सत्येन्द्र तिवारी के एकलौता पुत्र गौरव कुमार तिवारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक गौरव बाइक सर्विसिंग के लिए गया था. इसी दौरान उस जगह हादसा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त हैं. गौरव की पांच बहने हैं, वह सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई हैं. फिलहाल, शव की पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं.
Advertisements