बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: पटना मद्य निषेध विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार यादव के खगड़िया कृष्णपुरी स्थित आवास पर स्पेशल निगरानी विभाग की टीम ने की है छापेमारी. बताया गया हैं कि आज गुरुवार को सुबह आठ बजे से निगरानी की टीम पुलिस उपाधीक्षक के आवास पर छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभय कुमार 1994 बैच में दारोगा बने थे.
बताया गया हैं कि इन्हें मुंगेर जिले के कजरा थाना में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। काफी प्रयास के बाद उन्हें नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया गया था। फिलहाल, वे पटना मद्य निषेध विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि, छापेमारी की प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक लगभग 3 घंटे से पुलिस उपाधीक्षक के घर पर छापेमारी जारी है। इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस मद्य निषेध विभाग के डीएसपी के आवास को चारों तरफ से घेर रखा है. पुलिस उपाधीक्षक के आवास पर इस छापेमारी की चर्चा चारों ओर तेजी से फैल रहा हैं.
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से निगरानी विभाग़ की टीम विभिन्न विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों के घर छापेमारी कर कइयों पर कारवाई भी किए है, फिलहाल छापेमारी जारी है.