अयोध्या बीएसएनएल कार्यालय में कर्मचारियों ने 7वें वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

अयोध्या: महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अयोध्या कार्यालय परिसर में बीएसएनएल ईम्प्लॉईज यूनियन (BSNLEU) अयोध्या ने (सीएचक्यू) नई दिल्ली के आह्वान पर आज जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की चेतावनी दी.

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव कामरेड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग की.

धरने में जिला अध्यक्ष कामरेड राघवेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड हरीराम, कामरेड सुशील कुमार मिश्र, कामरेड परमानन्द तिवारी, कामरेड देवेश त्रिपाठी, कामरेड मनीष कुमार, कामरेड राजकुमार उपाध्याय, कामरेड उमेश कुमार, कामरेड जगन्नाथ तिवारी, कामरेड शिवकुमारी, हनुमानादेवी समेत कई कर्मचारी शामिल हुए. इसके अलावा एनएफटीई के जिला सचिव कामरेड भगवान बक्श सिंह समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement