कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सरभोका के केशरूपारा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. घर के सामने बने गड्ढे में बारिश का पानी भरने से दो मासूम बच्चे उसमें खेलते-खेलते गिर गए. ग्रामीणों ने तुरंत प्रयास करते हुए एक बच्चे की जान तो बचा ली, लेकिन तीन वर्षीय गगन सिंह बिझावार को नहीं बचाया जा सका.
पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं. यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि बस्ती या घरों के आस-पास बने खुले और असुरक्षित गड्ढे, विशेषकर बारिश के दिनों में, बच्चों के लिए मौत का कारण बन सकते हैं. यदि समय रहते ऐसे स्थानों को स्लैब से ढक दिया जाए या समतल कर दिया जाए, तो इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम में ऐसे खतरनाक स्थानों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित किया जाए. उनका कहना है कि एक मासूम की जान चली गई, लेकिन यदि ठोस कदम न उठाए गए तो भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर हो सकती हैं.