Uttar Pradesh: शेरपुर सेमरा में गंगा नदी की कटान से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कटान को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग का काम चल रहा है. पिछले कुछ वर्षों में हजारों बीघा जमीन जलमग्न हो चुकी है. इससे सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.
सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। जलालपुर में 400 मीटर लंबाई में निर्माण और मरम्मत के लिए 10.31 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. छानबे मौजा से सेमरा के पास 61 नंबर नलकूप तक के कार्य के लिए 3.49 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जलालपुर में कार्य अंतिम चरण में है. हालांकि, छानबे और सेमरा के बीच का लगभग 300 मीटर का कार्य अभी अधूरा है. वित्तीय स्वीकृति में देरी के कारण यह काम केवल आधा ही पूरा हो पाया है. कार्य पूरा न होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.