Madhya Pradesh: जबलपुर में बदमाशों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं गुंडे बदमाश व्यापारियों और दुकानदारों से गुंडा टैक्स की वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं, ताजा मामला रांझी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश प्रवीण रजक से जुड़ा हुआ है जिसने दो दिन पहले क्षेत्र के व्यापारी के कार्यालय में गुंडा टैक्स ना देने पर जमकर तोड़फोड़ की थी.
बताया जा रहा है कि निशांत सिंह के कार्यालय में शाम को प्रवीण रजक अपने एक साथी को लेकर पहुंचा जहां मौजूद कर्मचारी को धमकाते हुए 50 हजार रुपए का गुंडा टैक्स देने की मांग की, जब कर्मचारी ने मालिक के ना होने की बात कहकर उसे वहां से जाने के लिए कहा तो प्रवीण ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, इस दौरान उसने कर्मचारी के साथ गली गालोच की और फिर पत्थर से ऑफिस में लगा कांच का दरवाजा तोड़ दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद भी दोनों बाद पत्थरबाजी करते रहे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद निशांत सिंह ने रांझी थाने में FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण रजक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस प्रवीण को पैदल जुलूस निकालते हुए उसी मार्केट में लेकर पहुंची जहां उसने दुकानदार और व्यापारियों को धमकी दी, पुलिस के सामने बदमाश प्रवीण ने सभी से माफी भी मांगी. बहरहाल अब प्रवीण सलाखों के पीछे अपने अपराधों की सजा भुगत रहा है.