मऊगंज : देवतालाब सीएम राइस स्कूल में प्लास्टर गिरने से चार छात्र घायल, एक गंभीर शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर बच्चों की जान पर बन आई. देवतालाब स्थित सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइस स्कूल) में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा के दौरान छत का भारी प्लास्टर अचानक गिर पड़ा.इस हादसे में चार छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो छात्राओं को सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब बच्चे शांतिपूर्वक पढ़ाई कर रहे थे। तभी कक्षा की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा सीधे छात्रों पर आ गिरा.स्कूल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतालाब पहुंचाया.
घायलों में कक्षा 11वीं की छात्रा प्रियांशी द्विवेदी (पिता शांतिस्वरूप द्विवेदी, निवासी हटवा सोरैहान) की हालत गंभीर बताई जा रही है.उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं दूसरी छात्रा रेनू मिश्रा (पिता रामसुशील मिश्रा, निवासी पन्नी) को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना अलवर से डायल 100 और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा मौके पर पहुंचे.स्कूल के प्राचार्य अशोक मिश्रा स्वयं घायल छात्रा को लेकर रीवा अस्पताल रवाना हुए.