झुंझुनूं: जिले में सुबह-सुबह धरती हिलने से लोग सहम गए. जिले के चिड़ावा, खेतड़ी, सूरजगढ़, नवलगढ़ और उदयपुरवाटी जैसे कस्बों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झटके करीब 8 से 10 सेकंड तक महसूस हुए.
कई लोगों ने बताया कि पंखे हिलने लगे और धरती में हल्का-हल्का कंपन महसूस हुआ. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई. भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शहरवासियों ने बताया कि अचानक कंपन्न महसूस हुआ और पंखा हिलने लगा. जिसके बाद तुरंत घरों से बाहर आ गए. लोगों ने बताया कि झटका इतना तेज था कि दुकान की दीवार से घड़ी नीचे गिर गई. वहीं स्कूलों में भी भूकंप के झटके महसूस होने पर बच्चों को खुले मैदान में लाया गया. इस भूकंप का असर दिल्ली, एनसीआर, जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं और श्रीनगर तक महसूस किया गया.
हालांकि, झटकों की तीव्रता कम होने के कारण किसी बड़े जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं जताई गई है. झुंझुनूं जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन इकाई के अनुसार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.