बिलासपुर: शहर के तारबाहर वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। इन्हें लगातार उल्टी व दस्त की परेशानी हो रही है। जांच में कईयों के डायरिया से संक्रमित होने की पुष्टि भी चिकित्सक कर रहे हैं।
बता दें कि क्षेत्र के 10 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित होकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इससे एक बार फिर तारबाहर क्षेत्र में डायरिया को लेकर हड़कंप मच गया है, क्योंकि हर साल यहां बड़ी संख्या में डायरिया मरीज मिलते हैं। दो साल के भीतर चार लोगों की डायरिया से मौत भी हो चुकी है।
Advertisements