Passenger Bus Swept Away: उफनते नाले में बही पुलिया पार कर रही यात्री बस, आफत में आ गई दो दर्जन यात्रियों की जान

Passenger Bus: दमोह जिले में एक बड़ा हादसा ग्रामीणों की समझदारी से टल गया. जिले में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से नदियां और नाले लबालब पानी से भर गए हैं. बुधवार को एक नाले की पुलिया को पार कर रही यात्री बस उफनते नाले में गिर गई और बस नाले में बहने लगी, जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्रियों की सांसें अटक गई.

दुर्घटना की शिकार हुई यात्री बस नाला की पुलिया से गुजर रही थी

मामला इमलिया चौकी क्षेत्र की है, जहां दुर्घटना की शिकार हुई यात्री बस लकलका झापन मार्ग पर स्थित नाला की पुलिया से गुजर रही थी. नाला बारिश के पानी से पानी से लबालब था. यात्री बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए पुलिया को पार करने लगा, लेकिन बस नाले के उफनते हुए पानी में बहने लग गया, जिससे मौके पर कोहराम मच गया.

मदद के लिए स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला

रिपोर्ट के मुताबिक उफनते नाले के पानी में बस को बहता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और किसी तरह सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.लोगों ने बताया कि बस वाला जबरन पुल पर से बस को पार कर रहा था इसलिए अनियंत्रित होकर बस पुलिया के नीचे उतर गई.

बस यात्री जान बचाने के लिए पुलिया के पास लगे पेड़ पर चढ़ गए

बताया जाता है जब यात्री बस उपनते नाले में बहने लगा तो बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए पुलिया करते पास लगे पेड़ पर चढ़ गए. हालांकि राहगीरों और स्थानीय लोगों मदद आगे आए तब जाकर बस में सवार लोगों की जान बची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव राहत कार्य शुरू किया.

बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश

मामले पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने NDTV से खास बात करते हुए बताया कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बस मालिक पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पुल पुलियों पर निगरानी लगाई जाए.

Advertisements
Advertisement