रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा में काम करने वाले कर्मचारी प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. ग्रेड पे, वेतन विसंगति जैसे कई मुद्दों को लेकर क्रमबद्ध प्रदर्शन होगा. इसमें वे 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव भी करने वाले हैं. इन कर्मचारियों की संख्या लगभग 16 हजार है.
क्या है मांग: इनकी प्रमुख मांगों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रेड पे, पब्लिक हेल्थ कार्ड, जॉब सुरक्षा, सीआर सुधार, वेतन विसंगति का निराकरण जैसे कई मुद्दे हैं. इसे लेकर कर्मचारी लगातार शासन प्रशासन से अपनी गुहार लगा चुके हैं. वर्तमान में सरकार की घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी में भी संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए कहा गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई बार मंत्री और विधायक को ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बाद भी कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जुलाई 2024 में दो दिवसीय प्रदर्शन किया गया था. मई 2025 में एकदिवसीय प्रदर्शन कर्मचारियों ने किया था. ऐसे में अब जुलाई महीने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी फिर आंदोलन करेंगे- डॉ अमित कुमार मिरी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
इस तरह होगा सिलसिलेवार प्रदर्शन: 10 जुलाई से शुरू होकर प्रदर्शन 17 जुलाई तक चलेगा. जिसमें 17 जुलाई को प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे.
10 जुलाई को भोजन अवकाश में स्थानीय विधायकों को ज्ञापन देंगे.
11 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष को मोदी की गारंटी संलग्न करते हुए 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपेंगे.
12 से 16 जुलाई तक प्रदेश के कर्मचारी कार्यालय में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.
16 जुलाई को जिला स्तर पर ताली और थाली के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे.
आखिर में 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे.