सहारनपुर छात्र प्रिंस की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Uttar Pradesh: सहारनपुर के नकुड़ के डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा गांव में हुए 11वीं के छात्र प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. हत्याकांड को पड़ोसी युवक ने अंजाम दिया था. पूछताछ में आया कि आरोपी के परिवार की लड़की के साथ प्रिंस बात करता था, जिसकी वजह से आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से प्रिंस की गला रेतकर हत्या कर दी थी. गांव डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा निवासी प्रिंस (16) की 8 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था. इस मामले में मृतक की मां कांता की तरफ से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल के इंस्टाग्राम को खंगाला, जिसमें एक ऑडियो मिली.

Advertisement

इस ऑडियो की छानबीन के बाद गांव के अक्षय उर्फ प्रदूमन उर्फ छोटू का नाम सामने आया.  इसके बाद आरोपी को सहसपुर निर्माणाधीन हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अक्षय उर्फ प्रदूमन का घर प्रिंस के पड़ोस में है. दोनों का एक-दूसरे के यहां पर आना-जाना था. आरोपी ने बताया कि प्रिंस उनके परिवार की एक लड़की से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बात करता था. कई बार प्रिंस को रोका, लेकिन बातचीत बंद नहीं हुई. इससे परिवार की बदनामी हो रही थी. सात जुलाई को आरोपी ने प्रिंस की हत्या की योजना बनाई. शाम करीब सात बजे प्रिंस को फोन कर गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर बुला लिया. इसके बाद घर में रखा चाकू जेब में डालकर वहां पहुंच गया. वहां पर भी दोनों के बीच उसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

आरोपी ने प्रिंस का मोबाइल लेना चाहा, लेकिन मोबाइल नहीं दिया और प्रिंस ने उसे खेत में फेंक दिया. इसके बाद आरोपी ने प्रिंस की गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए। उसका गला भी दबाया. प्रिंस की मौत के बाद आरोपी ने चाकू को एक ट्यूबवेल के पास छिपा दिया और वहां से भाग गया। आरोपी हरियाणा भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया

Advertisements