दौसा: ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक, घर में घुसकर उठाया पालतू कुत्ता…CCTV में कैद हुई घटना

दौसा: जिले के सिकराय क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव में बीती रात एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पैंथर ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब इलाके में दहशत का कारण बन गई है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे सवाई मीना के घर की चारदीवारी को फांदकर पैंथर अंदर घुसा और महज 7 सेकंड में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को जबड़े में दबाकर ले गया.

Advertisement

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घर के अन्य सदस्य भी पास में ही सो रहे थे, लेकिन सौभाग्यवश पैंथर ने किसी मानव पर हमला नहीं किया. पीड़ित सवाई मीना ने बताया कि सब लोग खाना खाकर सो रहे थे, तभी अचानक यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि यदि पैंथर पालतू जानवर की जगह किसी इंसान पर हमला कर देता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. कुछ दिन पहले दौसा शहर के सरस्वती नगर इलाके में भी पैंथर को एक मकान की छत पर छलांग लगाते हुए देखा गया था, जिससे शहरी इलाकों में भी दहशत फैल गई थी.

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दौसा के डीएफओ अजीत उचोई ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पैंथर की मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है. पिंजरा लगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही पैंथर को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात्रि में सतर्क रहें और बच्चों व पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें. विभाग लगातार अलर्ट मोड में काम कर रहा है और जल्द ही समाधान की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisements