राजस्थान के जोधपुर से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चोरों ने एसडीएम साहब के घर को निशाना बना लिया. आरोपियों ने दिनदहाड़े एसडीएम साहब के घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर ले उड़े. चोरों ने महज पांच मिनट में ही घटना को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम के बड़े भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, घटना सलूंबर में तैनात एसडीएम के घर हुई चोरी की है. शातिर चोरों ने महज पांच मिनट में 8 लाख रुपए की ज्वेलरी लूट ली. घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की रेकी की थी, सात मिनट की प्लानिंग के बाद धीरे से घर का दरवाजा खोला और अंदर घुसे. सिर्फ पांच मिनट में लाखों का माल लेकर फरार हो गए.
एसडीएम के बड़े भाई भरत सिंह ने चोरी की शिकायत पुलिस से की. उन्होंने बतया कि उनके छोटे भाई सलूंबर में एसडीएम हैं और उनकी पत्नी एमडीएम नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत हैं. इस वक्त चोरों ने घटना के अंजाम दिया, उस दौरान वो घर के दूसरे फ्लोर पर थे, जबकि निचले फ्लोर के मेन गेट पर ताला लगा था. चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे जेवर उड़ा ले गए.
चोरी हुए गहनों का वजन सात तोला बताया जा रहा है. जिसमें 5 नेकलेस और कान की 3 जोड़ी बालियां हैं. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की थी, उसके बाद घटना के अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई है. जिसमें दिख रहा है कि चोरों ने पहले घर की रेकी की थी, उसके बाद घटना का अंजाम दिया और फरार हो गए. आरोपी को जल्द ही पकड़ने की बात कही जा रही है.