पहले ईसाई धर्म की क्लास, फिर टेस्ट…अंकों के आधार पर धर्मांतरण का खेल

उत्तर प्रदेश के बरेली में गरीब बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन पादरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बच्चों को रुपये का लालच देकर पादरी धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने बाहरी फंडिंग का भी शक जताया है. पुलिस ने मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. बताया कि आरोपी पादरी और उसके साथी गरीब परिवारों के बच्चों को एकत्र कर उनको ईसाई धर्म का इतिहास पढ़ाते. इसके बाद उनका टेस्ट लिया जाता. इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर आरोपी उनका धर्मांतरण कराते.

Advertisement1

मतलब, जिसके जितने ज्यादा नंबर, उसे ज्यादा सहूलत और पैसा देने का लालच देते. फिर उसका धर्मांतरण करवाते. धर्म परिवर्तन का ये खेल इज्जतनगर क्षेत्र में चल रहा था. इज्जतनगर के निवासी गुलशन बहादुर को इस बारे में पता लगा था. उन्होंने जब यहां जाकर सच्चाई जाननी चाहिए तो मिशनरी वालों ने उनका भी धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया. गुलशन बहादुर ने बताया कि वह रविवार को इस इलाके में अपने किसी काम से पहुंचे थे. मुंशीनगर के कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी कि कुछ लोग एक घर में कुछ बच्चों को लेकर गए हैं. उनको ईसाई धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दे रहे हैं.

धर्मांतरण की कोशिश

जब गुलशन खुद अंदर गए तो उन्होंने देखा कि यहां तीन लोग मौजूद थे. उन्होंने काफी बच्चों को यहां इकट्ठा कर रखा था. तीनों ने बताया कि वह बच्चों को ईसाई धर्म में दीक्षित कर रहे हैं. उन्होंने गुलशन बहादुर को एक किताब पकड़ाई जिसका नाम नीति शास्त्र था. लेकिन उसके अंदर ईसाई धर्म से जुड़ी बातें लिखी हुई थीं. उन्होंने गुलशन बहादुर को भी इसमें से कुछ पढ़वाया और उनका भी धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया. गुलशन ने इसके बाद पुलिस बुलवा ली. तीनों पादरियों को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

इन चीजों का लालच देते

पुलिस के मुताबिक कई मामलों में बच्चों को खाने-पीने की चीजों, गरीब परिवारों को इलाज और शिक्षा का लालच दिया जाता है. उनके पास से काफी मात्रा में ईसाई धर्म से संबंधित साहित्य व बच्चों के टेस्ट से संबंधित कॉपियां बरामद हुई हैं. एसएसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन या उसका प्रयास गंभीर अपराध है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले में प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी. टीम बनाकर आरोपियों के खातों व कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कराई जाएगी.

Advertisements
Advertisement