सीकर: जिले के पलसाना क्षेत्र में गुरुवार को रानोली पुलिस ने हाईवे पर स्थित होटलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया. वहीं, होटलों में मौजूद युवतियों को पुलिस ने समझाइश के बाद छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि पुलिस को हाईवे पर स्थित होटलों में अवैध और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं.
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने गुरुवार को दिन में करीब एक दर्जन होटलों पर दबिश दी. इस दौरान कई युवक-युवतियां संदिग्ध हालात में मिले, जिनमें से सात युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने होटल संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी है कि यदि किसी होटल में भविष्य में अवैध गतिविधियां पाई गईं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.