प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग हादसे: करंट लगने से युवक की मौत, कुंडा में बुलेट की टक्कर से बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ा

प्रतापगढ़: जिले में दो अलग-अलग हादसों में मंगलवार को दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई. अंतू थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि सद्दू का पूरवा गांव में बुलेट की टक्कर से घायल 5 वर्षीय बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक, अंतू थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में मंगलवार रात बच्चों के निष्कासन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बिजली की लाइटिंग व्यवस्था के बीच आदित्य कुमार वर्मा (17) पुत्र रामजस वर्मा करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं दूसरी घटना कोतवाली कुंडा क्षेत्र के सद्दू का पुरवा, तिलोरी गांव की है, जहां रामानंद की 5 वर्षीय बेटी नंदिनी को सोमवार को बुलेट सवार ने टक्कर मार दी. घायल हालत में उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया.

वहां से मंगलवार रात में लखनऊ में उसकी मौत हो गई. बुधवार को परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, जिस पर अज्ञात बुलेट सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisements
Advertisement