सीधी: जिले के मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम मड़वास में एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय महिला पार्वती कुशवाहा की सांप के डसने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर की रसोई में दाल वाली पूरी बना रही थी. खाना बनाते समय अचानक रसोई में एक जहरीला सांप घुस आया और महिला के पैर को डस लिया.
परिजनों ने बताया कि जैसे ही महिला को सांप ने काटा, घर में हड़कंप मच गया. तत्काल उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से मझौली अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान सीधी अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
मृतका के पति महावीर कुशवाहा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ बहुत जल्दी हुआ और जब तक वे अस्पताल पहुंचते, तब तक हालत बिगड़ चुकी थी. उन्होंने बताया कि रसोई में पूरी बनाते समय ही महिला को सांप ने डंसा था. इस संबंध में जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बृजेश पांडे ने बताया कि महिला की हालत अत्यंत गंभीर थी. उन्हें अस्पताल में लाया तो गया, लेकिन ज़हर पूरे शरीर में फैल चुका था. उपचार के सभी प्रयास किए गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सांपों के प्रकोप से निपटने के लिए गांव में जागरूकता और सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. गौरतलब है कि मानसून के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं और समय पर सही उपचार नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य व्यवस्था की तत्परता और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं.