इटावा के भरथना थाने के पास भीषण सड़क हादसा: ऑटो-कार की टक्कर में एक की मौके पर मौत, तीन घायल

इटावा: जिले के भरथना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. इटावा-कन्नौज हाईवे पर भरथना थाने के बिल्कुल सामने एक तेज रफ्तार कार और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब भरथना से सवारियां लेकर इटावा की ओर जा रहा एक ऑटो जैसे ही थाने के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.

सूचना मिलने पर भरथना थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

भरथना थाने के एसएसआई जय सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑटो इटावा की ओर जा रहा था, तभी कार ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं. हादसे में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही सामने आ रही है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा.

Advertisements