राजस्थान: रायपुर के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बगड़ी कलालिया में बुधवार शाम को आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में 22 वर्षीय मदन सिंह को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि मदन सिंह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी अड़ावाला के पास कुलदीप उर्फ निक्की ने उस पर दो गोलियां चला दीं.
इनमें से एक गोली मदन की जांघ में जा लगी, जबकि दूसरी गोली मोटरसाइकिल से टकराकर निकल गई. फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मदन को तुरंत भीम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल रैफर किया गया. वहां ऑपरेशन कर युवक की जांघ से गोली निकाल दी गई.
पुलिस के अनुसार, घटना आपसी रंजिश का परिणाम है. पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी कुलदीप की तलाश की जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है, लिहाजा पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.