रीवा: अतिक्रमण हटाने के विरोध में चिराहुला नाथ मंदिर के बाहर प्रसाद दुकानदारों का धरना, भक्तों को हो रही भारी परेशानी

मध्यप्रदेश: रीवा के प्रसिद्ध चिराहुला नाथ हनुमान मंदिर के सामने वर्षों से प्रसाद, फूल और पूजा सामग्री बेचकर जीवनयापन करने वाले दुकानदारों ने नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. इससे मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. प्रसाद, फूल और जल न मिलने के कारण भक्तों को खाली हाथ भगवान के दर्शन करने पड़ रहे हैं, जिससे वे निराश होकर लौट रहे हैं.

Advertisement

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिलेभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही लोग मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना और दर्शन कर रहे हैं. लेकिन चिराहुला नाथ मंदिर में हालात अलग हैं. दो दिन पहले नगर निगम ने मंदिर मार्ग पर लगी पूजा-सामग्री की दुकानों को अतिक्रमण मानते हुए हटाने की कार्रवाई की थी. प्रशासन का तर्क था कि इन दुकानों के कारण रास्ता संकरा हो जाता है और अक्सर जाम की स्थिति बनती है.

वहीं, दुकानदारों ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है. सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वर्षों से वे मंदिर के पास व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे और प्रशासन ने उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाकर उनका रोजगार छीन लिया.

Advertisements